दुमका: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उपराजधानी पहुंचे हेमंत सोरेन ने कहा : उनकी प्राथमिकता राज्य में खुशहाली लानी और व्याप्त समस्याओं को दूर करनी है. चुनौतियां अनेक हैं, लेकिन उसका समाधान ढूंढ़ा जायेगा. राजनेता केवल इन चुनौतियों को दूर नहीं कर सकते, जनता को भी साथ देना होगा. राजभवन में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा : संताल परगना के साथ-साथ राज्य के पांचों प्रमंडल की क्षेत्रीय जरूरतों के अनुरूप
योजनाएं बनायी जायेंगी तथा प्राथमिकताओं का आकलन कर उसे मूर्त रुप दिया जायेगा. संताल परगना की तरह ही गढ़वा-पलामू जैसे जिले भी हैं, जहां विकास नहीं हो पाया है. सरकार ठोस नीति व साझा कार्यक्रम के तहत काम करेगी. विकास का कोई काम रुकेगा नहीं, सरकार यह भी सुनिश्चित करायेगी. समय के साथ ऐसी योजनाओं का असर दिखेगा. दुमका में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर श्री सोरेन ने कहा : सरकार पूरे राज्य की व्यवस्था पर समीक्षोपरांत पहल करेगी.
रिक्त पदों पर शीघ्र होंगी नियुक्तियां
सीएम ने कहा: राज्य में विभिन्न पदों पर शीघ्र बहाली होगी. इसके लिए सरकार ने सभी विभागों से रिक्त पदों के बाबत रिपोर्ट देने को कहा है. बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में शीघ्र ही प्रक्रिया शुरू होगी. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर केंद्र सरकार जमीन-अधिग्रहण के लिए कानून बना रही है. इसके बाद ही जमीन अधिग्रहण और जमीन पर मालिकाना हक देने के बारे में राज्य सरकार अपनी नीति व भूमिका तय करेगी. उन्होंने कहा : राज्य में जो भूमिहीन है, उनमें से प्रत्येक भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध करायी जायेगी.
नक्सलवाद राष्ट्रीय चुनौती
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा : नक्सलवाद राष्ट्रीय समस्या है. अधिकांश राज्य इससे प्रभावित हैं. सुदूरवर्ती गांवों तक विकास नहीं पहुंचा है. व्यवस्था में कमी रही है. ऐसी व्यवस्था को हम ठीक करेंगे. गांवों तक विकास की किरण पहुंचाकर तथा बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर ही हम इस समस्या से उबर सकते हैं.
अवैध खनन पर लगेगी रोकसीएम ने कहा है कि राज्य में अवैध खनन पर रोक लगायी जायेगी. इसके साथ ही अवैध खनन के परिवहन पर रोक लगायी जायेगी. इसके लिए जगह-जगह बड़े चेक पोस्ट लगाये जायेंगे. अवैध खनन से राजस्व की हानि होती है, इस पर हर हाल में अंकुश लगाया जायेगा.