27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवस्था सुधारें, नहीं तो हम सुधार देंगे

रांची: राज्य के नये स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स का निरीक्षण किया. इस दौरान अव्यवस्थाएं देख नाराजगी जतायी. साथ ही वहां मौजूद चिकित्सा पदाधिकारियों से कई सवाल भी पूछे. उन्होंने ङिाड़की लगाते हुए चेताया कि निदेशक महोदय, आप व्यवस्था सुधारें, नहीं तो हमें सुधारना पड़ेगा. मंत्री […]

रांची: राज्य के नये स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स का निरीक्षण किया. इस दौरान अव्यवस्थाएं देख नाराजगी जतायी. साथ ही वहां मौजूद चिकित्सा पदाधिकारियों से कई सवाल भी पूछे. उन्होंने ङिाड़की लगाते हुए चेताया कि निदेशक महोदय, आप व्यवस्था सुधारें, नहीं तो हमें सुधारना पड़ेगा. मंत्री ने इमरजेंसी, जन औषधि केंद्र, न्यूरो विभाग सहित अस्पताल परिसर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. मौके पर स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर, निदेशक डॉ तुलसी महतो, अधीक्षक डॉ एसके चौधरी सहित कई सीनियर डॉक्टर मौजूद थे.

शासी परिषद की बैठक 17 को : रिम्स में शासी परिषद की बैठक 17 अगस्त को होगी. स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने निदेशक से कहा : एजेंडा तैयार करें. रिम्स को समय पर फंड दे दिया जायेगा. वित्त विभाग में अब कोई फाइल नहीं रुकेगी.

आओ राजेंद्र बाबू धुसका खाओ : अस्पताल परिसर में भ्रमण के दौरान मंत्री श्री सिंह ने ठेला व अस्थायी दुकानदारों की समस्याएं भी पूछी. इसी दौरान एक धुसका विक्रेता ने कहा कि अरे राजेंद्र बाबू आओ, धुसका खा लो. यह सुनते ही मंत्री जी ने भी पूछा : कैसे हो. बाद में धुसका विक्रेता ने बताया कि मंत्री जी उन्हें खूब जानते हैं.

चिकित्सक व नर्स ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन : रिम्स टीचर्स एसोसिएशन एवं अनुबंध नर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र सौंपा. डॉ प्रभात कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों ने डीएसीपी लागू करने की मांग की. अनुबंध नर्सो ने निशा कुमारी के नेतृत्व में स्थायीकरण की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें