रांची: रांची रिंग रोड फेज सात (काठीटांड़ से विकास तक) अब छह लेन का बनेगा. इस पर 338 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस बार 338 करोड़ रुपये की डीपीआर बनायी गयी है. कोलकाता की कंपनी स्तूप ने डीपीआर तैयार की है.
पूर्व में बने रिंग रोड के हिस्से व अधूरे पड़े कार्यो के आकलन के बाद इसकी डीपीआर तैयार की गयी है. शुरू में इसकी ड्राफ्ट डीपीआर करीब 250 करोड़ रुपये की बनायी गयी थी, लेकिन बाद में यह तय हुआ कि इसे छह लेन का बनाया जाये.
ऐसी स्थिति में इसकी डीपीआर फोर लेन से बढ़ा कर छह लेन कर दी गयी है, जिससे करीब 88 करोड़ रुपये इस्टीमेट बढ़ गया है. जानकारी के अनुसार, यहां के सभी रिंग रोड फोर लेन के बने हैं. यह पहली सड़क होगी, जो छह लेन की होगी.