रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में एयर इंडिया की सेवा बढ़ाने की मांग की है. केंद्रीय नागर विमानन सचिव केएन श्रीवास्तव के साथ हुई बैठक में सीएम ने कहा कि दिल्ली जाने के लिए सुबह में रांची से फ्लाइट नहीं है. इससे आम लोगों को परेशानी होती है. केंद्रीय सचिव ने इस मुद्दे पर विचार करने का आश्वासन दिया.
सीएम ने कहा कि निजी कंपनियों की सेवा उपलब्ध है, पर कई बार निजी कंपनियां अपनी फ्लाइट रद्द कर देती हैं. सीएम ने रांची एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर भी बात की. उन्होंने कहा कि रांची एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है. यहां अंतरराष्ट्रीय सेवा भी मिलनी चाहिए.
सचिव ने राज्य की नागर विमानन नीति पर भी सीएम से बात की. सीएम ने कहा कि नीति के प्रारूप को तैयार करने का निर्देश दिया है. बैठक में मुख्य सचिव आरएस शर्मा, झारखंड के नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती भी उपस्थित थे.