चाईबासा (झारखंड) : नक्सल प्रभावित जिला पश्चिमी सिंहभूम से आज तीन माओवादियों को गिरफ्तार करने और एक कंपनी से उनके द्वारा वसूले गए 28 लाख रुपये जब्त किए जाने के बाद कंपनी के मालिक और उसके दो कर्मचारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.
पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कंबोज ने बताया कि ओर्स इंडिया के मालिक विनय पसारी, कंपनी के प्रबंधक एवं रोकड़िया अजय कुमार सिंह के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.
कंबोज ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ओर्स इंडिया स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया (सेल) को लौह अयस्क आपूर्ति करता था और कंपनी ने छह महीने पहले माओवादियों को लेवी के तौर पर 10 लाख रुपया दिया था.
आज भुगतान की गई 28 लाख रुपया लेवी की राशि की अंतिम किश्त थी, जिसपर सहमति बनी थी जिसे कंपनी के प्रबंधक और रोकड़िया ने माओवादियों को दिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों की पहचान अमित हंसदा उर्फ चंदन, सूर्यम उर्फ सियाराम उफ रामलाल और चरमिया चेरवा के रुप में की गई.