17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के हाथ से बाहर रांची

रांची: हरमू की एक महिला सुबह-सुबह रातू रोड से रिक्शा से आ रही थी. किशोरगंज चौक पर एक युवक ने रिक्शा रोकी, कहा : चाची आप अपने जेवर खोल कर पर्स में रख लें, आगे लूटपाट हो रही है. जैसे भी उस महिला ने जेवर अपने पर्स में रखा, उक्त युवक पर्स छीन कर फरार […]

रांची: हरमू की एक महिला सुबह-सुबह रातू रोड से रिक्शा से आ रही थी. किशोरगंज चौक पर एक युवक ने रिक्शा रोकी, कहा : चाची आप अपने जेवर खोल कर पर्स में रख लें, आगे लूटपाट हो रही है. जैसे भी उस महिला ने जेवर अपने पर्स में रखा, उक्त युवक पर्स छीन कर फरार हो गया. महिला ने यह कहते हुए एफआइआर नहीं कराया कि जेवर तो मिलेंगे नहीं, थाने जाने से फायदा क्या. यह हाल है राजधानी की कानून-व्यवस्था का. अपराध रुक नहीं रहे. जनता असुरक्षित है. कब कौन लुट जाये, कब किसके घर में चोरी हो जाये, कहा नहीं जा सकता. महिलाएं जेवर पहन कर नहीं निकल रहीं. थानों में दर्ज अपराध के आंकड़ों को देखें, तो सिर्फ दो माह में हत्या, लूट, चोरी की कुल 448 घटनाएं हुईं. इनमें अगस्त माह के तीन-चार दिनों के आंकड़े नहीं हैं, जिसमें लाखों की लूट हुई है. अब पुलिस कहती है, जनता सहयोग करे. वैसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राजधानी की गिरती कानून-व्यवस्था पर बैठक बुलायी है.

बाइकर्स गिरोह का आतंक
राजधानी में जून माह में 17 हत्या, 86 चोरी, 96 वाहन चोरी, 32 लूट और चार डकैती के मामले दर्ज हुए. जुलाई में 15 हत्या, 72 चोरी, 88 वाहन चोरी, 35 लूट और दो डकैती की घटनाएं हुईं. जुलाई में दो डकैती की घटना का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. शहर में झपटमार गिरोह (बाइकर्स गिरोह) का आतंक है. यह गिरोह लगभग हर दिन चेन, पर्स और रुपयों की लूट की कम से कम दो घटनाओं को अंजाम दे रहा है. यह गिरोह दो माह में करीब 70 घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

हर दिन औसतन चार चोरी
आंकड़ों पर गौर किया जाये, तो रांची में हर दिन औसतन चार चोरियां हो रही हैं. तीन जून से 13 जुलाई के बीच राजधानी में एक करोड़ रुपये की चोरी हुई. 30 जुलाई को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाईनगर रोड नंबर तीन में एक घर में 10 लाख रुपये के गहने व 1.25 लाख रुपये नकदी की चोरी हुई. दो दिन पहले कोकर में चोरी की दो घटनाएं हुईं. किसी भी घटना में पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है. गत 20 जुलाई को अपराधियों ने चुटिया थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी स्थित रेल अधिकारी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया.

रात में सायरन बजा कर घूमती है पुलिस
कानून-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग दस्ते तैनात किये हैं. कुछ इलाकों में रात में पेट्रोलिंग होती है, पर पुलिस सायरन बजा कर घूमती है. लोग कहते हैं : सायरन बजा कर घूमने से क्या चोर पकड़ में आयेंगे?

एसपी-डीएसपी का पद प्रभार के भरोसे
सिटी व ग्रामीण एसपी का पद प्रभार के भरोसे चल रहा है. सिटी एसपी लंबी छुट्टी पर हैं, जबकि ग्रामीण एसपी का तबादला हो चुका है. ग्रामीण एसपी के प्रभार में खुद सीनियर एसपी हैं, जबकि ट्रैफिक एसपी को सिटी एसपी का प्रभार दिया गया है. डीएसपी सदर और कोतवाली का पद भी प्रभार पर ही ही चल रहा है. डीएसपी सदर का प्रभार सिल्ली के डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा को है, जबकि डीएसपी कोतवाली का प्रभार टाउन डीएसपी पीएन सिंह को है.

ऐसा है पुलिस का मनोबल
पिछले माह बरियातू थाने के भीतर अपराधियों ने दो बार चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया. दो जुलाई को अपराधियों ने चुटिया थाने के सामने बजेंद्र सिंह की हत्या कर दी. 13 जुलाई को कुछ युवकों ने लोअर बाजार थाने में घूस कर मारपीट की. थाने में तोड़-फोड़ भी की.

क्या कहती है पुलिस
अपराध नियंत्रण के लिए पुराने गैंग के जेल से बाहर निकलने और उनके क्रियाकलापों पर नजर रखने की आवश्यकता है. जितनी घटनाएं बढ़ी हैं और घटनाओं को अंजाम देने के तरीके से प्रतीत होता है कि शातिर अपराधी ही शामिल हैं. – राजीव रंजन सिंह, सिटी सह ट्रैफिक एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें