रांची: हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट का पहले विस्तार में छह विधायकों को जहां मंत्री बनने का मौका हाथ लगा है, वहीं कांग्रेस, झामुमो और राजद के कई ऐसे विधायक हैं, जिनके अरमान पर पानी फिर गया है. फिलहाल मन मसोस कर चुप हैं. इनके मन-मिजाज अपनी सरकार के प्रति बदल गये हैं और दूरी बनानी शुरू कर दी है.
रविवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान यह सब कुछ दिखा. कांग्रेस, राजद और झामुमो के कई विधायक राजधानी में ही थे, लेकिन राजभवन नहीं पहुंचे.
वहीं कुछ विधायक अपने क्षेत्र में डेरा जमाये रहे. फिलहाल इनकी जुबान बंद हैं और अपनी नाराजगी सार्वजनिक करने से बच रहे हैं, लेकिन आनेवाले दिनों में घटक दलों के अंदर रंजिश बढ़ेगी, इसकी पूरी संभावना दिख रही है. ऐसी सूचना है कि कैबिनेट में जगह नहीं पर ये विधायक जल्द ही मोरचा खोलेंगे.