जमशेदपुर : जाने माने निर्माता निर्देशक दशरथ हंसदा ने बताया है कि वह इस वर्ष के अंत तक संथाली भाषा में पहला टीवी कार्यक्रम प्रसारित करेंगे. उनका कहना है कि वे एक धारावाहिक का निर्माण करेंगे. यह धारावाहिक लोगों को एक नयी दिशा की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
हंसदा ने कहा,’ संथाली भाषा में 20 कडि़यों के एक धारावाहिक के निर्माण की मेरी योजना है. मैं मई-जून में आदिवासी भाषा के पहले धारावाहिक की शूटिंग शुरु करना चाहता हूं.’ उन्होंने बताया कि धारावाहिक की पटकथा तैयार है और इसकी कहानी समुदाय की उन समस्याओं के ईद गिर्द घूमेगी जिनका सामना वे रोजाना अपने जीवन में करते हैं.
उन्होंने कहा कि यह धारावाहिक ग्रामीण लोगों को अंधविश्वास के प्रति जागरुक करेगा और आदिवासी परंपरा, संस्कृति एवं भाषा को बढावा देगा. हंसदा पुरस्कार विजेता फिल्म ‘बादरु’ समेत 18 से अधिक संथाली फिल्मों का निर्माण एवं निर्देशन कर चुके हैं.
उनका कहना है कि,’ मैंने इस धारावाहिक का प्रसारण समय तय करने के लिए कुछ क्षेत्रीय चैनलों से बातचीत की है. मेरा लक्ष्य इसे वर्ष के अंत तक प्रसारित करना है.’