रांची: राजधानी रांची में बाइकर्स गिरोह ने शुक्रवार को दो घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों से 14.15 लाख रुपये लूट कर सनसनी फैला दी. पहली घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित बहूबाजार से सटे वाइएमसीए के पास घटी. बोकारो के रहनेवाले अदरक-लहसुन के कारोबारी चंदू साहू से काले रंग की बाइक में सवार तीन अपराधियों ने 1.90 लाख रुपये लूट लिये. वह डेली मार्केट और चर्च रोड के विक्रोत चौक के पास से अकबर व उसके भाई से बकाया रकम ले कर ऑटो से सरकारी बस डिपो जा रहे थे. इस दौरान बाइक से आये तीन अपराधियों ने ऑटो को जबरन रुकवाया. व्यवसायी से रुपयों से भरा बैट लूट लिया. शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी दी.
इसके बाद अपराधी चुटिया की ओर भाग गये. घटना को लेकर लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. व्यवसायी ने पुलिस को बाइक का नंबर भी बताया. पुलिस अकबर पर शक जता रही है. पुलिस का कहना है कि उसका पुत्र अपराधी है और कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है.
तीन अपराधी थे
पुलिस अभी इस घटना की जांच में जुटी ही थी कि रातू रोड में माउंट मोटर से आगे बजरंग बली मंदिर के पास दूसरी वारदात हो गयी. दिन के करीब 12.45 बजे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने राहुल ऑटो मोबाइल के कर्मचारी मदन साहू से 12.25 लाख रुपये लूट लिये. वह स्टेट बैंक की इंद्रपुरी शाखा में पैसे जमा कराने जा रहा था. बैंक से थोड़ी दूर पहले अपराधियों ने उसकी बाइक के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी. इससे मदन साहू ने बाइक रोक दी. इस बीच एक अपराधी बाइक से उतरा और मदन साहू से पैसों से भरा बैग छीनने लगा. विरोध करने पर बाइक पर सवार दूसरे अपराधी ने उसकी आंखों में मिरचा का पाउडर डाल दिया. इसके बाद अपराधियों ने पैसों से भरा बैग छीन लिया. सभी बाइक से रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर की ओर भाग गये. सूचना मिलने के बाद राहुल और श्यामा ऑटोमोबाइल के संचालक राजू चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मदन साहू से पूछताछ की. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.
बाइकर्स गिरोह का कारनामा
3 जुलाई : बीएयू के पूर्व निदेशक की पत्नी से चेन लूटी
11 जुलाई : किशोरगंज में महिला से 15 हजार लूआ
11 जुलाई : सेक्टर दो में महिला से चेन लूटी
12 जुलाई : हरमू रोड में तीन लाख की लूट
25 जुलाई : सदर के पंचवटी से महिला प्रोफेसर से चेन लूटी
25 जुलाई :रातू के कमड़े में 50 हजार की छिनतई
26 जुलाई: थड़पखना से 50 हजार रुपये लूटे
29 जुलाई : कडरू मसजिद के समीप से महिला से 2.85 लाख लूटे
29 जुलाई : पंडरा के पंचशील नगर के समीप से महिला से चेन लूटी
31 जुलाई : डंगरा टोली में महिला से चेन लूटी