31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के अस्पतालों का शीघ्र आधुनिकीकरण किया जायेगा, चिकित्सकों की भर्ती होगी : मुख्यमंत्री

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को यहां कहा कि राज्य के प्रतिष्ठित राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान समेत सभी अस्पतालों का शीघ्र आधुनिकीकरण किया जायेगा और वहां चिकित्सकों के रिक्त पदों पर भर्ती कर अंग प्रत्यारोपण की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां यूरोलाजिकल सोसाइटी आफ इंडिया के 48वें वार्षिक […]

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को यहां कहा कि राज्य के प्रतिष्ठित राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान समेत सभी अस्पतालों का शीघ्र आधुनिकीकरण किया जायेगा और वहां चिकित्सकों के रिक्त पदों पर भर्ती कर अंग प्रत्यारोपण की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां यूरोलाजिकल सोसाइटी आफ इंडिया के 48वें वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में यह बात कही और स्वीकार किया कि राज्य के अस्पतालों की स्थिति ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में कैंसर और गुर्दे के इलाज तथा अंग प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है.उन्होंने कहा कि रांची स्थित रिम्स, धनबाद के एमजीएम कालेज और जमशेदपुर के मेडिकल कालेज में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भी विशेषज्ञ चिकित्सकों से शीघ्र भरा जायेगा.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात कर देवघर में शीघ्र एम्स अस्पताल के निर्माण के लिए कदम उठाने का अनुरोध भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें