रांची: गुमला के आरसीडी (रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट) का बड़ा बाबू अरविंद कुमार सिंह उर्फ मुन्ना लूट, चोरी और छिनतई गिरोह का मास्टर माइंड निकला. वह चुटिया के रामनगर का रहनेवाला है. उसके साथ गिरोह के दस सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी युवक चुटिया के रहनेवाले हैं.
अपराधियों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है. पकड़े गये अधिकतर अपराधी पढ़ाई करते हैं. यह जानकारी एसएसपी साकेत सिंह व सिटी एसपी राजीव रंजन सिंह ने गुरुवार की शाम मीडिया को दी. सभी को चुटिया इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बनी टीम ने गिरफ्तार किया है.
कैसे पकड़े गये अपराधी
चुटिया पुलिस ने 31 जुलाई की रात बुलेट मोटरसाइकिल (जेएच-01-एएस-3551) चोरी कर ले जा रहे नरेंद्र सिंह, टिंकू यादव, अविनाश राम, दिनेश पाल और गौरव सिंह को गिरफ्तार किया. गौरव ने पूछताछ के दौरान बताया गिरोह का मास्टर माइंड अरविंद कुमार सिंह उर्फ मुन्ना है.
वह गुमला के आरसीडी (रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट) का बड़ा बाबू है. जब पुलिस ने मुन्ना को गिरफ्तार किया, तो उसने पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा किया. गिरोह ने 17 जुलाई को सिरमटोली चौक के समीप एक स्कॉरर्पियो लूटने की बात कबूली. हालांकि स्कॉरर्पियो दूसरे दिन बरामद कर ली गयी थी. पूछताछ में मुन्ना ने गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा किया है.