रांची: रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने आज आय से अधिक संपत्ति के मामले में हेमंत सरकार के समर्थक निर्दलीय विधायक बंधू तिर्की को सम्मन जारी कर उन्हें अदालत में 12 अगस्त को अपना पक्ष रखने को कहा.
रांची की विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश आर के चौधरी ने आज झारखंड के निर्दलीय विधायक बंधू तिर्की को आय से साढ़े छह लाख रुपये अधिक संपत्ति के मामले में 12 अगस्त को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए समन भेजा.
सीबीआई ने तिर्की के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. लेकिन उनके खिलाफ सीबीआई के अनुसार कुछ खास सबूत न मिलने पर इस वर्ष मई में अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी गयी थी.
अदालत ने आज सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए विधायक को सम्मन जारी किया और उनसे अपना पक्ष अदालत के समक्ष रखने को कहा. तिर्की राज्य की नई हेमंत सरकार को समर्थन दे रहे हैं और उनके राज्य में मंत्री बनने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है.