जमशेदपुर: तेलंगाना गठन के फैसले के दो दिन बाद झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) ने आज पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के हिस्सों को मौजूदा राज्य के साथ जोड़कर ‘ग्रेटर झारखंड’ की अपनी मांग दोहराई. जेपीपी अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ग्रेटर झारखंड में वर्तमान झारखंड के साथ पश्चिम बंगाल के […]
जमशेदपुर: तेलंगाना गठन के फैसले के दो दिन बाद झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) ने आज पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के हिस्सों को मौजूदा राज्य के साथ जोड़कर ‘ग्रेटर झारखंड’ की अपनी मांग दोहराई.
जेपीपी अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ग्रेटर झारखंड में वर्तमान झारखंड के साथ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बांकुरा और मिदनापुर जिले तथा ओड़िशा के मयूरभंज, क्योंझर, सुरेंद्रगढ़ और संबलपुर जिले तथा छत्तीसगढ़ के सरगुजा और रायगढ़ जिले होने चाहिए.
बेसरा ने बताया कि राज्यों के इन आदिवासी बहुल जिलों की जातीय एवं सांस्कृतिक पहचान तथा भू..राजनीतिक स्थिति समान है और इन्हें झारखंड के साथ मिला देना चाहिए.