रांची : यहां से लगभग दो सौ किलोमीटर दूर चतरा जिले के परताबपुर के जंगलों में नक्सली गुट तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के नक्सलियों ने दो माओवादी कमांडरों की हत्या कर उनका शव फेेंक दिया जिसे आज तड़के पुलिस ने बरामद किया.
झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि कल रात चतरा के सीमावर्ती बिहार के गया जिले में नक्सलियों के दोनों गुटों टीएसपीसी और माओवादियों में खूनी संघर्ष की जानकारी पुलिस को मिली थी और आज चतरा के परताबपुर के जंगलों से दो माओवादी कमांडरों की लाश पुलिस ने बरामद की.
उन्होंने बताया कि मारे गये दोनों माओवादी कमांडरों की पहचान सबजोनल कमांडर नीरज यादव और एरिया कमांडर बालेश्वर यादव के रुप में की गयी है.
चतरा के पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि गया में कल रात ही नक्सलियों के दोनों गुटों में खूनी संघर्ष की सूचना पुलिस को मिली थी. दोनों गुटों में रात्रि में कई घंटे तक खूनी संघर्ष चला. आज सुबह पुलिस को दोनों माओवादियों की लाश चतरा से बरामद हुई.
दोनों माओवादियों की चतरा पुलिस को लंबे समय से तलाश थी और दोनों के खिलाफ हत्या, अपहरण, रंगदारी वसूलने आदि के कई मामले दर्ज हैं.