17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोड़ा जमानत पर रिहा

रांची: रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद मधु कोड़ा बुधवार की शाम 5.20 बजे होटवार जेल से बाहर निकले. जेल से बाहर निकलने के बाद श्री कोड़ा ने कहा कि देश का यह पहला मामला है, जिसमें बिना चार्जशीट के मुझे पौने चार साल जेल में रहना पड़ा. मैं अपना पक्ष न्यायालय में रखूंगा. बुधवार को […]

रांची: रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद मधु कोड़ा बुधवार की शाम 5.20 बजे होटवार जेल से बाहर निकले. जेल से बाहर निकलने के बाद श्री कोड़ा ने कहा कि देश का यह पहला मामला है, जिसमें बिना चार्जशीट के मुझे पौने चार साल जेल में रहना पड़ा. मैं अपना पक्ष न्यायालय में रखूंगा. बुधवार को शाम 4.55 बजे मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा पति का रिलीज आर्डर लेकर जेल पहुंचीं.

करीब पांच बजे वह जेल के अंदर गयीं. जेल में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शाम 5.20 बजे जेल के मुख्य गेट से स्कार्पियो (जेएच-06डी-8530) से गीता कोड़ा के साथ मधु कोड़ा बाहर निकले. जेल के बाहर समर्थकों ने उनका फूल-माला पहना कर स्वागत किया. कई समर्थक पश्चिमी सिंहभूम से भी आये थे. इनमें पश्चिमी सिंहभूम के जिप अध्यक्ष, जिप सदस्य व युवा मोरचा के सदस्य आदि शामिल थे.

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री कोड़ा को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश आरके चौधरी की अदालत ने एक-एक लाख के दो मुचलके पर जेल से रिहा करने का आदेश जारी किया. बुधवार को आदेश के इंतजार में बड़ी संख्या में मधु कोड़ा के समर्थक सीबीआइ अदालत के बाहर खड़े थे. अदालत से रिलीज ऑर्डर मिलते ही समर्थकों के चेहरे पर खुशी छा गयी.

भाजपा को मुझसे खतरा : मधु कोड़ा

लंबे समय तक जनता से कटे रहे, इसकी भरपाई कैसे करेंगे.
साढ़े तीन साल तक जनता से दूर रहने का मुङो मलाल है. जनप्रतिनिधि होने के नाते इस अवधि में जनता को सहयोग नहीं दे पाया. अब समय कम है, जनता के बीच जायेंगे. जनता के हितों के लिए काम करेंगे. संसद तक उनकी आवाज को बुलंद करेंगे. खेत-खलिहान की समस्याओं को अब उठाने का काम करेंगे. क्षेत्र की समस्याओं को राजनीतिक एजेंडा बनाना है.

जनता के बीच किन सवालों को लेकर जायेंगे.
मेरे संसदीय क्षेत्र में गरीबी सबसे बड़ी समस्या है. आठ-दस माह पहले गरीबों को बीपीएल सूची से बाहर कर दिया गया है. गरीब लाभ से वंचित हैं. मैं सबसे पहले ऐसे लोगों को चिह्न्ति कर बीपीएल सूची में संशोधन के लिए संघर्ष करूंगा. गरीबों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने की कोशिश होगी. सरकार के कोटा सिस्टम को खत्म कराने का प्रयास करूंगा.

नयी सरकार को आपने समर्थन दिया है. क्या उम्मीद है.
हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को सिर्फ डेढ़ वर्ष समय मिला है. मेरी इच्छा है कि सरकार कार्यकाल पूरा करे. समय कम है, जनता के बीच अच्छी छवि लेकर जायें. क्षेत्रीय असमानता को दूर करें. विकास कार्य में जनता की सहभागिता को सुनिश्चित कराने के लिए सही तरीके से योजनाओं को क्रियान्वित करायें. सरकार को प्राथमिकता तय करनी होगी.

आपके शासन पर भाजपा-कांग्रेस निशाना साधते रहती है
मेरे शासन काल पर राजनीतिक कारणों से हमला होता रहा है. विपक्षी दल मुङो प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखते हैं. मुझसे चुनौती का खतरा रहता है. यही वजह है कि भाजपा मेरे शासन काल पर बेवजह का आरोप लगाते रहती है.

आनेवाले दिनों में किसी राजनीतिक गंठबंधन के साथ जायेंगे.
प्रत्येक राजनीतिक दल की इच्छा रहती है कि उसके संगठन का विस्तार हो. मैं भी इस दिशा में काम कर रहा हूं, राजनीतिक विकल्प तलाश रहे हैं. कोशिश कर रहा हूं कि अच्छा विकल्प मिले.

पत्नी सरकार को समर्थनदे रहीं हैं. क्या मंत्री पद की दावेदारी है.
पहले ही गीता कोड़ा ने स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें सरकार में शामिल नहीं होना है. मंत्री पद नहीं चाहिए. हेमंत सोरेन सरकार को समर्थन में कोल्हान के विकास की शर्त रखी गयी थी. गीता कोड़ा और मैं चाहता हूं कि कोल्हान में चल रही योजनाएं शीघ्र पूरी हो. हमारी कोशिश रहेगी कि सरकार जनहित में काम करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें