27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके में खुलेगा आइटीआइ

रांची: कांके प्रखंड के काटमकुली में आइटीआइ व बेड़ो प्रखंड में पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण होगा. उक्त दोनों भवन एमएसडीपी योजना के तहत बनाये जायेंगे. इसकी स्वीकृति मंगलवार को हुई 15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में दी गयी. बैठक में सदस्यों ने जमीन से संबंधित दस्तावेज समिति को उपलब्ध कराया. उपायुक्त विनय कुमार […]

रांची: कांके प्रखंड के काटमकुली में आइटीआइ व बेड़ो प्रखंड में पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण होगा. उक्त दोनों भवन एमएसडीपी योजना के तहत बनाये जायेंगे. इसकी स्वीकृति मंगलवार को हुई 15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में दी गयी. बैठक में सदस्यों ने जमीन से संबंधित दस्तावेज समिति को उपलब्ध कराया. उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने इस संबंध में अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया.

बैठक में कांके प्रखंड के हुसीर में नर्सिग अस्पताल बेड़ो की जरिया पंचायत में नर्सिग अस्पताल के निर्माण पर भी चर्चा की गयी. बैठक में विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि विभागों द्वारा भवन तो बना दिया गया, लेकिन उसकी देखभाल सही तरीके से नहीं हो पा रही है. लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. बताया गया कि रातू,सोनाहातु, सिल्ली बेड़ो में भूमि विवाद के कारण स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. इस पर समिति ने निर्णय लिया कि उक्त प्रखंड में इस योजना की जगह एमएसडीपी की राशि से हुनर विकास केंद्र का निर्माण कराया जाये. 21 अगस्त को समिति की अगली बैठक होगी.

बैठक में बड़े मदरसों के संचालकों के अलावा जैक के प्राधिकृत प्रतिनिधियों को भी उपस्थित रहने को कहा गया है. बैठक में चान्हो व मांडर प्रखंड से पिछली बैठक में प्रस्तावित योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव नहीं आया. बैठक में रविशंकर वर्मा एडीएम नक्सल,सदस्य मुश्ताक आलम, सरफराज अहमद, कंवलजीत सिंह संटी, नीरज कुमारी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें