रांची: हाकी इंडिया लीग के आज यहां खेले गये अपने चौथे मैच में पहले पंद्रह मिनट में ही 0-2 से पिछडने के बाद रांची रेज ने अपने गृह मैदान के दर्शकों के भारी समर्थन से मिले उत्साह के जोश में भर कर दबंग मुंबई पर जबर्दस्त जवाबी हमला किया और मैच को 2-2 से बराबर कर लिया जिससे अंक तालिका में दो अंक और हासिल कर नौ अंकों के साथ वह जेपी पंजाब वारियर्स के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है.
आज यहां बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम में शाम सात बजे मैच प्रारंभ होते ही दबंग मुंबई ने मेजबान रांची रेज पर दबाव बना लिया और एक के बाद एक उसके फारवर्ड ने दनादन हमले बोले और बारहवें मिनट में ही शानदार मूव बनाकर ग्लेन टर्नर ने शानदार फील्ड गोल दागा और अपनी टीम को 1-0 की बढत दिला दी.
जब तक रांची रेज संभलते दोबारा रांची रेज के गोल पोस्ट पर एक बार फिर दबंग मुंबई ने हमला बोला और खेल के 15वें मिनट में ही इस बार संता सिंह ने फील्ड गोल कर अपनी टीम की बढत 2-0 कर दी.रांची रेज ने उम्मीद न छोडते हुए दबंग मुंबई पर जवाबी हमला किया और अगले ही मिनट डेनियल बिले ने भी एक शानदार मूव पर फील्ड गोल दागकर दबंग के खिलाफ अंतर 1-2 कर दिया.
मैच के प्रथमार्ध तक 1-2 से पिछडे रांची रेज ने मैच बचाने के लिए प्रथमार्ध के बाद भी हमले जारी रखे और इसके परिणामस्वरुप उसे 37वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे कप्तान ऐश्ले जैक्सन ने गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया जिससे पूरा स्टेडियम ही जैसे झूम उठा.
इससे पहले रांची रेज को खेल के 18वें मिनट में भी पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे उसके खिलाडी गोल में नहीं बदल सके जिससे मैदान में मौजूद रांची के समर्थकों में मायूसी छा गयी थी. मैच में 2-2 की बराबरी के बाद दबंग मुंबई ने भी अनेक हमले किये और अपना स्कोर बढाने का भरसक प्रयास किया लेकिन अंत तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली.
इधर अपने गृह मैदान में अपना दूसरा मैच खेल रहे रांची रेज ने मैच जीतने की अंत तक भरसक कोशिश की लेकिन दबंग मुंबई के गोलकीपर एड्रियन डिसूजा ने उन्हें सफल नहीं होने दिया.
आज के मैच में हीरो गोल आफ द मैच पुरस्कार पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलने वाले रांची के कप्तान ऐश्ले जैक्सन को मिला और उन्हें ही मैन आफ दी मैच भी चुना गया.
आज के मैच के बाद चार मैचों में नौ अंक लेकर रांची रेज अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है जबकि जेपी पंजाब वारियर्स तीन मैचों में 12 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ है.