रांची: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नेतृत्ववाली सरकार ने सोमवार को साझा कार्यक्रम की घोषणा कर दी. इसमें भ्रष्टाचार के मामलों के त्वरित निबटारे के लिए स्पेशल कोर्ट के गठन की बात कही गयी है. सरकार में शामिल झामुमो व कांग्रेस के बड़े नेताओं और विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायकों की मौजूदगी में इसका विमोचन किया गया. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा : झारखंड सरकार का रिमोट कांग्रेस के पास नहीं है. कांग्रेस ने राज्य की बागडोर हेमंत सोरेन को सौंपी है. हेमंत के पास ही सरकार का रिमोट है. झारखंड में पिछले 13 वर्षो में बनी नौवीं सरकार ने पहली बार साझा कार्यक्रम प्रकाशित किया है. साझा कार्यक्रम वायदे हैं. अब इन वायदों को लागू करना असली चुनौती है. उन्होंने कहा : कांग्रेस खून चूसने का काम नहीं करती. हमने झारखंड में सरकार बनाने के लिए खून दिया है. उम्मीद है हेमंत सोरेन अपनी रिमोट के बटन प्ले और फारवर्ड पर ही रखेंगे.
सरकार की लाइन तय करने के लिए साझा कार्यक्रम : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा : आनेवाले समय में सरकार की लाइन तय करने के लिए साझा कार्यक्रम तैयार किया गया है. इसमें राज्य के विकास के लिए हर क्षेत्र से चीजों को समाहित करने की कोशिश की गयी है. अति आवश्यक स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी 13 सेवाओं को शामिल किया है. इसके अलावा और भी कई आवश्यक चीजें हो सकती हैं, जो कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं. सरकार के संज्ञान में आने पर इस पर भी काम होगा. अब तक बनी सरकारों ने जैसे-तैसे राज्य को हांकने का काम किया है. अब ऐसा नहीं होगा. वर्तमान सरकार 3.5 करोड़ जनता के लिए बनी है. जनता चाहती है कि राजनीतिक दल मिल कर चलें और राज्य का विकास करें. अब तक बनी नौ गंठबंधन सरकारों की तरह भविष्य में भी गंठबंधन सरकार बन सकती है.
अभी मौका और समय है : शिबू
झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा : राज्य में क्या करना चाहिए, विकास कैसे हो, यह सोचा जा रहा है. कुछ हो रहा है. राज्य की स्थिति पहले जैसी ही है. गांव भी नहीं बदले हैं. झारखंड में पूरे देश से लोग नौकरी करने आते हैं और झारखंडी नौकरी को तरसते हैं. छोटे-छोटे राजनेता भी दलाली कर पैसा बना रहे हैं. अब कुछ तो करना होगा. खनिजों से संपन्न झारखंड को देश का सबसे अच्छा राज्य बनाना होगा. अभी मौका है, समय है. जैसा चाहेंगे, वैसा हो सकता है.
इन्होंने किया विमोचन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन, मंत्री राजेंद्र सिंह व अन्नपूर्णा देवी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत, राजद प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह.