रांची: देवघर बाबाधाम के लिए विमान सेवा 28 जुलाई से शुरू हो गयी है. सोमवार को दूसरे दिन नौ लोग विमान से देवघर गये और भगवान भोले नाथ का दर्शन किया. कावंरियों को लेकर विमान सुबह 9.25 बजे उड़ान भरा और दिन के तीन बजे भक्तों का वहां का दर्शन करा कर लौट आया. एयरपोर्ट पर श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रथम सोमवारी होने के बावजूद बहुत आराम से भगवान का दर्शन हुआ. इसकी उम्मीद नहीं थी. व्यवस्था बहुत अच्छी थे. विमान से देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं में सत्येंद्र श्रीवास्तव, सुरेश पासवान, एस सुमन, अरुण देवना, रश्मि देवना, निपुण देवना, दिनेश प्रसाद महतो, चंद्रमोहन कपूर और शैल बाला किरण शामिल थे.
विमान सेवा : बुकिंग जारी
विमान 30 व 31 जुलाई को रांची से उड़ान भरेगा तथा 1, 2, 3 व 4 अगस्त से जमशेदपुर से उड़ान भरेगा. विमान सेवा आगे भी जारी होने के लिए न्यूनतम 27 टिकटों की बुकिंग आवश्यक है. 31 जुलाई तक यदि बुकिंग करानेवाले श्रद्धालुओं की संख्या 27 हो जाती है, तो विमान सेवा आगे भी जारी रहेगी.
सिसना कंपनी का है विमान : देवघर में श्रद्धालुओं को वीआइपी दर्शन कराने के लिए सिसना कंपनी के विमान को भाड़े पर लिया गया है. ग्रैंड केरावैन नाम का यह विमान श्रद्धालुओं को बाबा भोलेनाथ का दर्शन करायेगा. ग्रैंड केरावैन में पायलट क्रू समेत कुल 11 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. विमान को उड़ने के लिए केवल 1500 फीट का ही रन-वे चाहिए. यह विमान घास, धूल के अलावा कंकड़ पर भी लैंड कर सकता है.