रांची : झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद और निर्दलीय विधायकों के गठबंधन से बनी नई सरकार को चलाने के लिए समन्वय समिति का गठन किया जायेगा जिसका अध्यक्ष पद कांग्रेस के पास होगा.
झारखंड की नई सरकार के लिए तैयार किये गये सुशासन के साझा कार्यक्रम को आज जारी करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में झारखंड के कांग्रेस प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, ‘‘समन्वय समिति झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के नेताओं की होगी जिसका अध्यक्ष कांग्रेस का नेता होगा.’’ उन्होंने यह भी बताया कि इसमें कांग्रेस के केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे.
एक अन्य सवाल के जवाब में हरि प्रसाद ने दो टूक कहा, ‘‘नई सरकार में कांग्रेस कोटे से बनने वाले मंत्रियों के बारे में पार्टी की नीति बिलकुल स्पष्ट है और इस नीति के अनुसार सीबीआई अथवा किसी अन्य जांच एजेंसी के तहत आरोपित और दागी लोगों को राज्य में मंत्री नहीं बनाया जायेगा.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या झामुमो, राजद और निर्दलीयों के मामले में भी मंत्री बनाने के लिए इस सिद्धांत का पालन किया जायेगा, हरि प्रसाद ने कहा, ‘‘यह तय करना संबद्ध राजनीतिक दलों का काम होगा.’’