– पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने किया अपहरण
– रांची आ रहे थे तीनों पांकी–बालूमाथ मार्ग पर तालघाटी के पास हुई घटना
– मुक्त हुए चालक ने पांकी थाने को दी सूचना
– स्टेट बैंक की पांकी शाखा में कार्यरत हैं तीनों
मेदिनीनगर/रांची : भारतीय स्टेट बैंक की पांकी शाखा के प्रबंधक प्रमोद सिंह सहित तीन बैंककर्मियों को शनिवार शाम करीब पांच बजे अगवा कर लिया गया. अगवा बैंककर्मियों में शाखा प्रबंधक के अलावा फील्ड मैनेजर अनूप कुमार लाल और लेखापाल एंजल केरकेट्टा शामिल हैं.
अनूप कुमार लाल रांची के कोकर बाजार के रहनेवाले हैं. वह कांग्रेस के पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर के साला हैं. वहीं, बैंक मैनेजर प्रमोद सिंह रांची के बिरसा चौक के रहनेवाले बताये जाते हैं. एंजल केरकेट्टा भी रांची निवासी हैं. पलामू के एसपी एनके सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि घटना के पीछे पीएलएफआइ के उग्रवादियों का हाथ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
– कोकर के रहनेवाले हैं अनूप कुमार लाल
– सूचना के अनुसार, बिरसा चौक के रहनेवाले हैं बैंक मैनेजर प्रमोद सिंह
– फील्ड मैनेजर अनूप कुमार लाल कोकर बाजार के रहनेवाले हैं
– पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर के साले हैं
– लेखापाल एंजल केरकेट्टा भी रांची निवासी
बोलेरो में सवार थे तीनों
जानकारी के अनुसार, बैंक का काम खत्म होने के बाद शाखा प्रबंधक प्रमोद सिंह, फील्ड मैनेजर अनूप कुमार लाल और लेखापाल एंजल केरकेट्टा बोलेरो में सवार होकर रांची के लिए निकले थे. पांकी–बालूमाथ मार्ग पर तालघाटी के पास अज्ञात हथियारबंद लोगों ने बोलेरो को जबरन रुकवाया.
इसके बाद चालक सहित तीनों बैंककर्मियों को कब्जे में ले लिया. चारों को अगवा कर लिया. करीब तीन घंटे बाद हथियारबंद लोगों ने चालक को मुक्त कर दिया. चालक रात करीब नौ बजे पांकी थाना पहुंचा. पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी. चालक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.