रांची : भाकपा माओवादियों का झारखंड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में बंद शनिवार रात 12 बजे से प्रभावी हो गया. रविवार रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा. माओवादियों ने चारु मजूमदार व कन्हाई चटर्जी के शहादत दिवस पर तीन राज्यों में एक दिन के बंद का एलान किया है. बंद को लेकर पुलिस को सतर्क कर दिया गया है.
कल वामदलों का बंद : हजारीबाग जिले के केरेडारी में रैयतों पर पुलिस फायरिंग के विरोध में वामदलों ने 29 जुलाई को झारखंड बंद बुलाया है. बंद का कई संगठनों ने समर्थन किया है.