जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में जादूगोड़ा तथा नरवापहर खदान के बीच के इलाके में हाल ही में यूरेनियम का भंडार मिला है. भारतीय यूरेनियम निगम लि. (यूसीआईएल) ने आज यह जानकारी दी.यूसीआईएल के कार्यकारी निदेशक (परियोजना पूर्व) तथा कारपोरेट कम्युनिकेशन पिनाकी राय ने कहा, ‘‘हमें हाल ही में जादूगोड़ा तथा नरवापहर यूरेनियम खदानों के बीच यूरेनियम का भंडार मिला है.’’ यह जमशेदपुर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
राय ने कहा, ‘‘नई खोज से देश की पहली यूरेनियम खदान की जीवनअवधि कम-से-कम 5 से 6 साल बढ़ेगी. ’’जादूगोड़ा खदान जमशेदपुर से 23 किलोमीटर दूर है. यहां 1967 से काम हो रहा है. यूसीआईएल सूत्रों के अनुसार निगम के पास झारखंड में सात यूरेनियम खदानें जादूगोड़ा, भाटीन, तुरामदीह, बगजाता, नरवापहर, बांदूहुरांग तथा महुलदी हैं. इनमें भटीन में कुछ विकास कार्यों के कारण हाल में उत्पादन रुका है.