जमशेदपुर : एक कंपनी के जनसंपर्क विभाग के पूर्व प्रमुख चारुदत्त देशपांडे की कथित आत्महत्या की जांच कर रही मुंबई अपराध शाखा के अधिकारियों ने उनके साथ काम कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ पूछताछ की. पुलिस उपाधीक्षक दीपक देवराज ने बताया कि कंपनी के जनसंपर्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से गुरुवार मध्यरात्रि तक पूछताछ की गई.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने कंपनी के मानव संसाधन, सतर्कता और खुफिया विभागों का दौरा किया और मामले में कल कुछ अधिकारियों के बयान दर्ज किए.’’ मुंबई की अपराध शाखा और ठाणो ग्रामीण पुलिस के पांच अधिकारियों के साथ देवराज मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले के संबंध में कुछ दस्तावेजों की भी छानबीन की और जांच के दौरान कई बार विभाग का दौरा किया.’’ उन्होंने बताया कि जांच शुक्रवार को भी जारी रहेगी.
एक प्रश्न के जवाब में देवराज ने कहा, ‘‘हमने पहले ही कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट स्तर के अधिकारियों से पूछताछ कर ली है, आवश्यकता पड़ने पर कंपनी के प्रबंध निदेशक से भी पूछताछ करेंगे.’’ जांच कर रहे अधिकारी सुबह 10.30 बजे कंपनी परिसर के जनसंपर्क विभाग और आम कार्यालय पहुंचे और 12.10 बजे वे जनसंपर्क विभाग से बाहर निकले जहां वे एक अधिकारी से पूछताछ कर रहे थे.
मुंबई से आए दल ने देशपांडे आत्महत्या मामले में सोमवार से जांच शुरु की थी और उन्होंने जांच के दौरान कंपनी के जमशेदपुर, ओड़िशा और कोलकाता स्थित जनसंपर्क विभाग के कई अधिकारियों, वाइस प्रेसिडेंट स्तर के अधिकारियों सहित डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विस) सुनील भास्करन, फरजान हीरजी, कंपनी मामलों के प्रमुख के बयान दर्ज किए.