रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राज्य विधानसभा में घोषणा की कि देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बैजनाथ धाम में कल दर्शन में हुई अव्यवस्था और उसके बाद शिवभक्तों की भीड़ पर पुलिस लाठीचार्ज में सौ से अधिक लोगों के घायल होने की घटना को उन्होंने बहुत गंभीरता से लिया है और इसकी जांच के लिए राज्य के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और स्थानीय विधायक सुरेश पासवान की तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जो इसकी जांच रिपोर्ट आज शाम तक दे देगी. ज्ञातव्य है कि देवघर में कल बैजनाथ धाम में दर्शन के दौरान हुई अव्यवस्था को ठीक करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसमें सौ से अधिक शिवभक्त और कांवड़िये घायल हो गये थे.
झारखंड विधानसभा में आज शून्य काल में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम द्वारा इस मामले को उठाये जाने पर समूचे सदन ने घटना पर चिंता व्यक्त की और विपक्ष ने आरोप लगाया कि बाबा धाम में पूरे श्रवण चलने वाले मेले और कांवड़ियों एवं अन्य शिव भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने और उनके दर्शन की अच्छी व्यवस्था करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है जिसके परिणामस्वरुप कल की घटना हुई है. भाजपा के सत्यानंद झा बाटुल, झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीय यादव और भाजपा के ही सीपी सिंह ने भी मामले में हस्तक्षेप करते हुए तत्काल इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा.
मामले पर सरकार की ओर से स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरी चिंता व्यक्त की और इसकी जांच के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया. उन्होंने बताया कि समिति देवघर के लिए रवाना हो गयी है और मामले की विस्तृत जांच कर आज शाम तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.