रांची: एकाकी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जनहित लाइफ लाइन सहारा देगी. परामर्श व सहयोग के लिए यह संस्था किसी तरह का शुल्क नहीं लेगी. नयी दिल्ली के अत्याधुनिक अस्पतालों में इलाज के लिए बस एक फोन करना ही काफी होगा. चिकित्सा व परिवहन के अलावा रहने व खाने की व्यवस्था भी की जायेगी. इसके संचालक डॉ पंकज ने बताया कि मेडिकल के साथ-साथ यह संस्था टूरिज्म की सुविधा भी देंगे. इसकी लांचिंग बुधवार को रांची में हो रही है.
एयर एंबुलेंस से लेकर रेलवे तक की सुविधा
इलाज के लिए इच्छुक लोगों को उनकी सुविधा के हिसाब से एयर एंबुलेंस से लेकर रेलवे तक की सुविधा दी जायेगी. इलाज के दौरान रहने और खाने के साथ-साथ आने जाने की व्यवस्था भी की जायेगी. मोबाइल फोन का स्थानीय सिम भी दिया जायेगा. स्टेशन और एयरपोर्ट से ले जाने की सुविधा भी दी जायेगी. इलाज के खर्च में भी डिस्काउंट दिया जायेगा.
जाने-माने चिकित्सक करेंगे इलाज
डॉ पुरुषोत्तम लाल, डॉ तलवार, डॉ टंडन एवं डॉ नीरू अग्रवाल जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सक मरीजों का इलाज करेंगे. इलाज के पैकेज की जानकारी भी मरीजों को उपलब्ध करायी जायेगी. मरीजों को दवा भी उनके लोकल पते पर उपलब्ध कराया जायेगा. मरीजों की संख्या अधिक होने पर नियमित जांच के लिए शहर में मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया जायेगा.