रांची: मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे चुटिया थाना क्षेत्र के धुमसा टोली निवासी दीपू चौधरी की पत्नी सरिता देवी(21) के सिर में गोली आ लगी. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स में रेफर कर दिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सरिता अपनी भाभी और मां के साथ कमरे में बैठकर बात कर रही थी. अचानक एसबेस्टस छत को भेदती हुई गोली उसके सिर में जा लगी. घर वालों ने तुरंत बाहर निकल कर देखा लेकिन वहां कोई नहीं था. गोली कहां से आई और किसने चलायी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.