रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मिंटू चौक निवासी मो कुरबान (60 वर्ष) पर परवेज गद्दी ने गोली चला दी. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त परवेज के साथ सादाब, तन्नू और बबलू भी शामिल थे.
घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है. बताया जाता है कि मो कुरबान के साथ परवेज का बकझक हुआ, जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस गया. इस दौरान पहले उसे गोली मारी, फिर घर से एक लाख रुपये के गहने समेत 25 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये.
आरोप है कि इस दौरान अपराधियों ने घर की महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की की. इधर, गोली लगने से घायल मो कुरबान को आसपास के लोगों ने रिम्स पहुंचाया. गोली उसके पेट में लगी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. रिम्स में काफी भीड़ जुट गयी थी.