31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विस की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, दिनेश उरांव का कल विस अध्यक्ष निर्वाचित होना लगभग तय

रांची: झारखंड की चौथी विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन की कार्यवाही आज विधायकों को शपथ दिलाने के बाद कल तक के लिए स्थगित हो गयी.विधानसभा की कार्यवाही आज यहां पूर्वाह्न ग्यारह बजे से प्रारंभ हुई जिसमें सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी और फिर सदन के नेता मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शपथ ली. […]

रांची: झारखंड की चौथी विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन की कार्यवाही आज विधायकों को शपथ दिलाने के बाद कल तक के लिए स्थगित हो गयी.विधानसभा की कार्यवाही आज यहां पूर्वाह्न ग्यारह बजे से प्रारंभ हुई जिसमें सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी और फिर सदन के नेता मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शपथ ली.

बाद में सभी दलों के शेष विधायकों ने भी विधायक के रुप में शपथ ली जिसके बाद सदन की कार्यवाही प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने कल सुबह ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

सदन की कार्यवाही में कल सबसे पहले शेष कुछ विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी जिसके बाद नये विधानसभाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। आज कुछ विधायक सदन नहीं पहुंच सके जिससे उनके शपथ का कार्य नहीं हो सका.

विधानसभा का विशेष सत्र चार दिनों का होगा और इसमें आठ जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा.आज सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर :कार्यवाहक विधानसभाध्यक्ष: स्टीफन मरांडी ने विधायक के रुप में स्वयं शपथ ली और फिर सदन के नेता मुख्यमंत्री रघुवर दास और अन्य विधायकों को शपथ दिलायी.

मुख्यमंत्री के बाद पूर्व विधानसभाध्यक्ष और संसदीय कार्य, आवास और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने, आज्सू से जलापूर्ति मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा और लुईस मरांडी ने शपथ ली.आठ जनवरी को दिन में साढे ग्यारह बजे राज्यपाल डा सैयद अहमद का विधानसभा में अभिभाषण होगा और उसी दिन सरकार इस वित्तीय वर्ष की द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश करेगी.

विधानसभा की कार्यवाही के संभावित अंतिम दिन नौ जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार द्वारा पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और उस पर मतदान होगा। बाद में राज्य के बजट की द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा के बाद इस पर मतदान होगा.

इससे पूर्व झारखंड की चौथी विधानसभा के विधानसभाध्यक्ष पद के लिए भाजपा के डा दिनेश उरांव ने आज अपना नामांकन पत्र भरा और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा उनका समर्थन करने से कल उनका निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय हो गया.

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व विधानसभाध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री सीपी सिंह ने भाजपा की ओर से, झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन ने अपनी पार्टी की ओर से, झारखंड विकास मोर्चा की ओर से प्रदीप यादव और कांग्रेस की ओर से पूर्व विधानसभाध्यक्ष आलमगीर आलम ने विधानसभाध्यक्ष पद के लिए डा दिनेश उरांव के नाम का प्रस्ताव किया.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बताया कि डा उरांव का लंबा राजनैतिक अनुभव रहा है और वह उच्च शिक्षा प्राप्त आदिवासी नेता हैं जिसे देखते हुए भाजपा ने उन्हें ही विधानसभाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत करने का फैसला किया गया है.

डा दिनेश उरांव राज्य विधानसभा के आठवें विधानसभाध्यक्ष होंगे. वह समाजशास्त्र के प्रोफेसर हैं और इससे पहले वह 2000 में राज्य की पहली विधानसभा में भी विधायक थे। 2005 और 2009 में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया. इस बार उन्होंने हेमंत सरकार की मानव संसाधन विकास मंत्री डा गीताश्री उरांव को पराजित कर सिसई सीट भाजपा के लिए जीती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें