रांची : हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने झामुमो के वरिष्ठ विधायक साइमन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर बनाने की अनुशंसा की है. शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे मंजूरी दे दी गयी.
बैठक में विधानसभा सत्र के पहले दिन 25 जुलाई को ही स्पीकर का चुनाव कराने पर सहमति बनी. सीपी सिंह के इस्तीफे के बाद विधानसभा अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है.
भोक्ता हो सकते हैं स्पीकर : झामुमो सूत्रों की मानें, तो विधायक शशांक शेखर भोक्ता को स्पीकर के लिए नामित किया जा सकता है. पार्टी के अंदर उनके नाम को लेकर सहमति बन गयी है. 25 जुलाई को स्पीकर के रूप में उनके चयन की संभावना है.