रांचीः झारखंड विधानसभा के विशेष मानसून सत्र में 25 जुलाई को राज्यपाल का अभिभाषण होगा लेकिन इससे पूर्व उसी दिन विधानसभा अपने नये अध्यक्ष का चुनाव करेगी.
झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिव जे बी तुबिद ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने आज अपनी बैठक में यह फैसला किया. मंत्रिमंडल ने झामुमो विधायक साइमन मरांडी को अस्थायी विधानसभाध्यक्ष बनाने की भी अनुशंसा की जो राज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेज दी गयी.
नये विधानसभाध्यक्ष के चुनाव के बाद 25 जुलाई को ही 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उसी दिन राज्यपाल के अध्यादेशों की प्रमाणित प्रतिलिपियां विधानसभा के पटल पर रखी जायेंगी.विधानसभा के नये संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 26 जुलाई को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर उसे पारित किया जायेगा और वर्ष 2013-14 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन किया जायेगा.
विधानसभा की कार्यवाही के चौथे दिन 27 जुलाई को 2013-14 की व्यय विवरणी पर चर्चा और मतदान के बाद गैर सरकारी सदस्यों के कार्य निपटाये जायेंगे.