रांची : झारखंड में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आज यहां आरोप लगाया कि जिस तरह आज हेमंत सोरेन सरकार ने विभिन्न संगीन अपराधों में बंद और फरार विधायकों के मत के आधार पर जोड़तोड़ कर बहुमत जुटाया वह लोकतंत्र का घोर अपमान है साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वह तो ड्रैकुला है और जिसके साथ जुड़ती है उसी को खा जाती है.
हेमंत सरकार के विश्वास मत जीतने के बाद विधानसभा से बाहर पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन मुंडा ने कहा, ‘‘जिस तरह से हेमंत सरकार ने बहुमत जुटाया वह लोकतंत्र का घनघोर अपमान है. अपराधियों को एक एक कर सदन में लाया गया और उनसे सरकार के पक्ष में येनकेन प्रकारेण मतदान करवाया गया जो निहायत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.’’उन्होंने कहा कि इस सरकार में अपराधियों की भूमिका बढ़ जायेगी क्योंकि उन्हीं के भरोसे सरकार ने विश्वास मत हासिल किया है.
इससे पूर्व आज विधानसभा में भी विश्वास मत पर बहस की शुरुआत करते हुए हेमंत सरकार और उसकी सहयोगी कांग्रेस पर अर्जुन मुंडा ने जोरदार हमला बोला और आरोप लगाया कि कांग्रेस तो ड्रैकुला है जो जिसके साथ जुड़ती है उसे ही खा जाती है. मुंडा ने कहा, ‘‘कांग्रेस इस देश के लिए ड्रैकुला साबित हुई है. झारखंड में उसने मधु कोड़ा के साथ सरकार बनायी तो उसे आज तक जेल से छुट्टी नहीं मिली.’’