रांची : जनता दल यूनाइटेड (जदयू)ने झारखंड विधानसभा में अपने दो विधायकों को निर्देश दिया है कि वे कल विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान के दौरान हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ मतदान करे.
जदयू की झारखंड इकाई के वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्र ने यहां कहा, ‘‘पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने विधायक गोपाल कृष्ण पातर और सुधा चौधरी से कहा है कि वे कल विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान के दौरान सरकार के खिलाफ मतदान करें.’’दोनों विधायकों से संपर्क नहीं हो सका क्योंकि उनके मोबाइल फोन बंद थे.
जदयू झामुमो की अगुवाई वाली सरकार में शामिल राजद की पारंपरिक प्रतिद्वंदी रही है. जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में भाजपा से अपने रिश्ते तोड़े हैं. भाजपा झारखंड विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी है. नई सरकार ने पिछले 9 जुलाई को राज्यपाल सैयद अहमद को उन 43 विधायकों की सूची सौंपी थी जो उसे समर्थन दे रहे हैं.