रांची : गैंग रेप की शिकार चार पहाड़िया बच्चियों की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा : इन बच्चियों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर उन्हें स्वावलंबी बनाने तक की जिम्मेदारी सरकार वहन करेगी. प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : घटना पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया था. घटना में कुल नौ लोग शामिल थे. इनमें आठ लोगों को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया है. पीड़ित बच्चियों का समुचित इलाज व देख-रेख हो रहा है.
इस तरह की घटना में सिर्फ मुआवजा देने से ही जिम्मेवारी पूरी नहीं हो जाती. इसी कारण सरकार उनकी पूरी जवाबदेही ले रही, ताकि बच्चियां स्वावलंबी बन सके. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को पुलिस यथाशीघ्र तेजी से मुकदमा चला कर सजा दिलायेगी.
सुनसान इलाकों के स्कूलों को मिलेगी सुरक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा : विभाग के पदाधिकारी वहां जायेंगे और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. वह सरकार को पूरी रिपोर्ट देंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा : भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भी सरकार कदम उठायेगी. दूरस्थ व सुनसान इलाकों में स्थित स्कूलों में सुरक्षा के उपाय सरकार करेगी. प्रशासन के साथ-साथ प्रबंधन की भी जिम्मेवारी है कि सुरक्षा कैसे उपलब्ध करायी जाये. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ गृह सचिव एनएन पांडेय और डीजीपी राजीव कुमार भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा : तेजाब पर प्रतिबंध के मामले में दूसरे राज्यों की नीति देखी जायेगी. इसके बाद इस मामले में कुछ निर्णय लिया जा सकता है.