30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक विरोध का सम्मान करता हूं पर विद्वेष से परहेज : हेमंत

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि वह सकारात्मक राजनीतिक विरोध का सम्मान करते हैं लेकिन राजनीतिक विद्वेष की भावना से परहेज करेंगे क्योंकि इससे राज्य का विकास बाधित होता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज एक बयान जारी कर सभी दलों और नेताओं से झारखंड के विकास में एकजुट होकर […]

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि वह सकारात्मक राजनीतिक विरोध का सम्मान करते हैं लेकिन राजनीतिक विद्वेष की भावना से परहेज करेंगे क्योंकि इससे राज्य का विकास बाधित होता है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज एक बयान जारी कर सभी दलों और नेताओं से झारखंड के विकास में एकजुट होकर सहयोग करने की अपील की और कहा कि वह राज्य में सहयोग से विकास की राजनीति की मिसाल पेश करना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक विरोध यदि सकारात्मक हो तो वह सरकार के नुमाइन्दों को सावधान रखता है और इससे विकास कार्य ईमानदारी से होते हैं लेकिन यदि यह विरोध सिर्फ विरोध के लिए या नकारात्मक हो तो इससे राज्य का विकास कार्य बाधित होता है और संभवत: झारखंड के पिछड़ेपन का यही प्रमुख कारण है.

हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘जिन सपनों को लेकर झारखंड का निर्माण हुआ वह तेरह वर्षों बाद भी अधूरे हैं. हमें पिछली गलतियों से सबक लेते हुए हर अधूरे काम को पूरा करना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें साथ चलने की नई मिसाल पेश करनी है. पहले क्या हुआ, क्यों हुआ और जिम्मेवार कौन है, इस पर माथापच्ची करने और एक दूसरे पर दोष मढ़ने से कुछ भी हासिल नहीं होगा.’’ उन्होंने कहा कि अब यह सुनिश्चित करना है कि जो हो वह अच्छा हो और पिछली गलतियां दुहरायी न जायें.

उन्होंने कहा कि खंडित जनादेश साथ रहने और साथ चलने की चुनौती देता है. हर स्थिति में साथ रहते हुए सभी को जनाकांक्षाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी उठानी होगी. हेमंत सोरेन ने बड़ी विनम्रता से कहा, ‘‘सरकार की बागडोर मेरे हाथों में है लेकिन इतनी बड़ी जिम्मेदारी के निर्वहन में हर राजनीतिक दल और विभिन्न सरोकारों के लोगों का सहयोग मुङो चाहिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘विकास और राज्यहित के लिए किये जाने वाले विरोध का मैं सम्मान करता हूं. हमें सदा यह ध्यान रखना चाहिए कि राजनीतिक विरोध के चक्कर में राज्य का विकास न बाधित हो और जनादेश का अपमान न हो.’’ उन्होंने कहा कि वह नई सोच और संकल्प के साथ नई शुरुआत कर रहे हैं. सबका सहयोग और आपसी विश्वास बना रहा तो विश्वास है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और जनाकांक्षाओं पर खरी उतरेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राजनीतिक पूर्वाग्रह में न तो विश्वास रखते हैं और न ही निजी विचार किसी पर थोपना चाहता हूं. ’’ उन्होंने कहा कि वह सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को साथ लेकर सहयोग की नई राजनीति की बुनियाद डालना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें