रांची: झारखंड में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्रित्व में कांग्रेस, राजद और निर्दलीयों की गठित नई गठबंधन सरकार को ‘जेल, बेल और मेल’ की सरकार करार देते हुए भाजपा ने इसे ‘कोड़ा सरकार-भाग 2’ बताया और कहा कि यह सरकार विधानसभा में बहुमत नहीं जुटा पाएगी और गिर जायेगी.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र राय ने कहा कि आज हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में गठित सरकार ‘जेल, बेल और मेल की सरकार है और यह पूरी तरह कांग्रेस और राज्यपाल की मिलीभगत से गठित की गयी है. उन्होंने कहा कि यह अल्पमत सरकार है क्योंकि 43 विधायकों की जो सूची राजभवन को दी गयी है उसमें से तीन विधायक चमरा लिंडा, गीता सोरेन और नलिन सोरेन तो विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहे हैं जबकि कांग्रेस के सावना लकड़ा हत्या में दोषी करार दिये जाने के बाद कैद में हैं.
उन्होंने सवाल किया कि नई सरकार इन फरार विधायकों को आखिर विधानसभा में कैसे पेश करेगी और इस बारे में राजभवन ने हेमंत और उसके गठबंधन सहयोगियों से सवाल क्यों नहीं किया?उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों के आधार पर इस सरकार का विरोध कर रही है और आज इसके विरोध में पूरे प्रदेश में धिक्कार दिवस मनाया गया जिसके तहत ब्लाक स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लेकर और कांग्रेस और राजभवन का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया.