रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षक अब 65 साल में सेवानिवृत्त होंगे. कृषि एवं गन्ना विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. बीएयू ने भी इससे संबंधित आदेश निकाल कर सभी संकायों को जानकारी दी है.
कृषि विभाग द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने और गजट में प्रकाशित होने के करीब 15 दिनों के बाद बीएयू ने संबंधित आदेश जारी किया है. अधिसूचना के अनुसार इसका लाभ केवल क्लास रूम टीचर को मिलेगा. पहले बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षक 62 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते थे.
केवीके कर्मियों को नहीं मिलेगा इसका लाभ : कृषि विभाग से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि इसका लाभ कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के कर्मियों को नहीं दिया जायेगा. इसका लाभ वैसे शिक्षकों को भी नहीं मिलेगा, जो सेवा विस्तार या पुनर्नियोजन के आधार पर कार्यरत हैं. जूनियर स्टेटैशियन और और टेकिAकल ऑफिसर को इसका लाभ नहीं दिया जायेगा. इस अधिसूचना को कुलाधिपति सह राज्यपाल की सहमति प्राप्त है.
मई में हुई थी कैबिनेट की अनुशंसा
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति 62 से 65 साल करने की अनुशंसा राज्य कैबिनेट ने मई में ही कर दी थी. कैबिनेट की अनुशंसा के बाद करीब पांच माह तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हो पायी थी. कैबिनेट का अनुमोदन राज्यपाल के पास जाने के बाद कई लोगों ने आपत्ति जतायी थी. केवीके और बीएयू मुख्यालय में पदस्थापित कई अधिकारी भी इसका लाभ लेना चाहते थे. इस कारण संचिका एक बार फिर सरकार के पास भेजी गयी थी. सरकार ने बीएयू से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. इसके बाद फिर संचिका राजभवन गयी.