वहीं गोल्ड जिम द्वारा एक माह की नि:शुल्क सदस्यता दी जायेगी. इसमें जिम के पूर्व व वर्तमान सदस्य भी शामिल होंगे. छूट का लाभ लेने के लिए मतदान के बाद 10 व 11 दिसंबर को डोरंडा कडरू ब्रिज स्थित कार्यालय में आ कर वोट देने के निशान को दिखा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
Advertisement
विभिन्न संस्थानों की ओर से आकर्षक ऑफर दिये जा रहे, वोद दें, छूट पायें
रांची: मतदान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संस्थानों द्वारा लोगों को छूट का ऑफर दिया जा रहा है. मतदान करने के बाद अपनी अंगुली में लगे दाग को दिखा कर लोग इस छूट का लाभ ले सकते हैं. हिनू के स्पिंग सिटी मॉल स्थित 11 डी थियेटर में टिकट की दर में 50 फीसदी […]
रांची: मतदान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संस्थानों द्वारा लोगों को छूट का ऑफर दिया जा रहा है. मतदान करने के बाद अपनी अंगुली में लगे दाग को दिखा कर लोग इस छूट का लाभ ले सकते हैं. हिनू के स्पिंग सिटी मॉल स्थित 11 डी थियेटर में टिकट की दर में 50 फीसदी की छूट दी जायेगी. यह योजना मंगलवार से शुक्रवार तक लागू रहेगी. टीम लीडर दीपक कुमार ने बताया कि सामाजिक दायित्व के तहत यह निर्णय लिया गया है. लोकसभा चुनाव में भी प्रतिष्ठान ने ऑफर दिया था.
ओरिएंटल इंश्योरेस द्वारा मोटर वाहन बीमा में ऑन डैमेज प्रीमियम पर 50 प्रतिशत छूट का ऑफर दिया जा रहा है. वोट देने के बाद दस दिनों तक लोग इसका लाभ सकते हैं. यह जानकारी ऑरिएंटल इंश्योरेंस के सीनियर डीएम आलोक सिंह ने दी.
ऑर्किड मेडिकल सेंटर में मतदान करके आनेवाले व्यक्ति को मुफ्त जांच की सुविधा दी जायेगी. अस्पताल में 225 रुपये की इसीजी जांच मुफ्त की जायेगी. यह नौ से 20 दिसंबर तक चलेगा. प्लाजा और आइलेक्स में भी ऑफर दिया जा रहा है. प्रबंधक दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि आइलेक्स में दिन भर टिकट की दर 100 रुपये होगी. प्लाजा में नीचे की सीटों के लिए 50 रुपये और ऊपर के लिए 70 रुपये देने होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement