जमशेदपुर: काशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में घुस कर तोड़-फोड़, मारपीट के मामले में गिरफ्तार को-ऑपरेटिव कॉलेज की शिक्षिका शुभ्रा सरकार और उनके पति सोमेन कुमार पालित को साकची पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (जेएच 05-8234) तथा वैगन आर (जेएच 05एम-2285) को भी जब्त किया है. घटना के बाद साकची थाना में रंजीत प्रसाद सिंह के बयान पर उक्त तीनों समेत 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं दूसरी तरफ जेल भेजे गये पति-पत्नी की जमानत के लिए अधिवक्ता ने कोर्ट में अर्जी दी. अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी.
पुलिस ने अभी तक की जांच में पाया है कि शिक्षिका शुभ्रा सरकार ने छात्र-छात्रओं को फोन कर बुलाया था. पुलिस ने हिरासत में लिये गये तीन छात्र-छात्रओं का बयान लिया. बयान में कहा गया है कि शिक्षिका ने उनका साथ नहीं देने पर धमकाया था.
घटनास्थल की जांच, पूछताछ
प्रभात खबर कार्यालय में घुस कर तोड़फोड़ व मारपीट मामले की जांच कर रहे साकची थाना के दारोगा फ्रांसिस बाड़ा सोमवार की दोपहर प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कर्मचारियों से पूछताछ की और घटनास्थल की जांच की.
छात्र संगठनों ने बंद कराया कॉलेज
प्रभात खबर कार्यालय में तोड़-फोड़, मारपीट व छात्र से रिश्वत मांगने की आरोपी शिक्षिका सह इंटरनल शुभ्रा सरकार को बरखास्त करने की मांग करते हुए सोमवार को शहर के कॉलेजों में पठन-पाठन बाधित रहा. छात्र संगठन एनएसयूआइ, जेसीएम, एबीवीपी और आजसू ने सामूहिक रूप से शहर के कॉलेजों को शांतिपूर्वक बंद कराया.
शिक्षिका ने अलोकतांत्रिक कार्य किया : शिक्षक संघ
रांची : को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर की शिक्षिका द्वारा प्रभात खबर के कार्यालय में तोड़फोड़ करने की झारखंड विवि शिक्षक महासंघ ने भर्त्सना की है. संघ के अध्यक्ष डॉ बब्बन चौबे, डॉ कंजीव लोचन, डॉ मिथिलेश, डॉ एलके कुंदन ने कहा है कि शिक्षिका ने अलोकतांत्रिक व अराजकतापूर्ण कार्य किया है. संघ ने कुलाधिपति व कोल्हान विवि के कुलपति से यथाशीघ्र शिक्षिका पर कार्रवाई करने की मांग की है.
प्रिंसिपल को जांच रिपोर्ट के साथ-साथ थाने में शुभ्रा पर किये गये एफआइआर की कॉपी संलगA कर भेजने को कहा गया है. कॉपी मिलने के 48 घंटे के भीतर शुभ्रा को बरखास्त किया जायेगा. इस तरह की शिक्षिका विवि की गरिमा को धूमिल कर रही हैं.
डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय
शुभ्रा सरकार को अलग-अलग दो मामले में शो कॉज किया गया है. दोनों ही मामले में अलग-अलग दो जांच कमेटी बनायी गयी है. इस जांच कमेटी द्वारा जो भी रिपोर्ट दी जायेगी, उसे वीसी के पास भेज दिया जायेगा. इसके साथ ही मैं मांग करूंगा कि उन्हें को ऑपरेटिव कॉलेज से हटा दिया जाये.
डॉ आरके दास, प्रिंसिपल, जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज