बुढ़मू: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार की निगाह झारखंड की खनिज संपदाओं पर है. विकास के नाम पर मोदी सरकार इसे लूटने को लालायित है. यहां की जनता को सावधान रहने की जरूरत है. वे शनिवार को कांके विधानसभा क्षेत्र के भांट बोड़ेया मैदान चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राज्य में बहुमत वाली सरकार के लिए झामुमो को जीताना होगा. झामुमो ही राज्य में स्थिर सरकार दे सकता है. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी अशोक नाग के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की. मौके पर अशोक नाग ने भी लोगों से एक मौका देने की अपील की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
देवघर में की चुनावी सभा
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने शनिवार को देवघर के कर्रा में चुनावी सभा को संबोधित किया. शिबू सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता को भाजपा जैसी पार्टियों से सतर्क रहने की जरूरत है. वह वहां पार्टी प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी की सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा ने 14 माह में जो विकास का काम किया, वह 14 साल में नहीं हो पाया. उन्होंने हाजी हुसैन के पक्ष में मतदान की अपील की.