रांची: मध्य विद्यालय उर्दू हिंदपीढ़ी आदर्श विद्यालय बनेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे व जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्र ने शनिवार को विद्यालय के शिक्षकों व ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की गयी.
आदर्श विद्यालय बनाने के लिए सभी शिक्षकों ने अपने एक दिन का वेतन देने की घोषणा की. परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने भी अपना एक दिन का वेतन दिया. इससे लगभग 50 हजार रुपये जमा हुए. इस राशि का उपयोग विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए किया जायेगा. विद्यालय को झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने गोद लिया है. बैठक स्थानीय पार्षद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ग्राम शिक्षा समिति, विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्यों के साथ शिक्षक उपस्थित थे.
शिक्षकों को दिये गये निर्देश
शिक्षकों को नौ बजे विद्यालय आने का निर्देश दिया गया. बच्चों को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से गृह कार्य देने व इसकी नियमित जांच करने को कहा गया. बच्चों को अपनी साफ-सफाई के साथ-साथ स्कूल की सफाई पर भी ध्यान देने को कहा गया. विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा की भी व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए शिक्षकों को एक सप्ताह के अंदर कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
पुस्तकालय भी खुलेगा
विद्यालय में पुस्तकालय की व्यवस्था की जायेगी. स्थानीय लोग भी पुस्तकालय का लाभ उठा सकेंगे. जनवरी में विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा. कक्षा एक व दो के बच्चों को एक्टिविटी आधारित शिक्षा दी जायेगी.