22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता का हक छीन रही सरकार: राहुल गांधी

रांची, गोला (रामगढ़): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा : केंद्र सरकार जनता का हक छीन रही है. हमने जितने अधिकार दिये थे, उसे कम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आप हमें विधायक दें, हम झारखंड संवारेंगे. वह झारखंड को भी दिल्ली से चलाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि अपने […]

रांची, गोला (रामगढ़): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा : केंद्र सरकार जनता का हक छीन रही है. हमने जितने अधिकार दिये थे, उसे कम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आप हमें विधायक दें, हम झारखंड संवारेंगे. वह झारखंड को भी दिल्ली से चलाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि अपने राज्य को आप खुद चलायें.

हम आपके साथ चलना चाहते हैं. उद्योगपतियों की नहीं, गरीब-गुरबों की सरकार चलाना चाहते हैं. किसानों को 24 घंटे बिजली देना चाहते हैं. जनगणना में सरना कोड जोड़ना चाहते हैं. गांवों को पक्की सड़क देना चाहते हैं. हर घर में 35 किलोग्राम अनाज देने का वादा कर रहे हैं. पंचायती राज को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे. राज्य विधानसभा की सीट बढ़ा कर 140 करेंगे. श्री गांधी शनिवार को कांके स्थित चंदवे में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने रामगढ़ स्थित गोला में कहा कि भाजपा ने ही दस वर्षो तक झारखंड को लूटा है.

पूरी ब्यूरोक्रेसी हिल गयी

चंदवे में श्री गांधी कहा : कि कुछ माह पहले हुए लोकसभा के चुनाव में दो विचारधारा की लड़ाई चली. कांग्रेस की सोच जनता को और सशक्त करने की है. हम नौजवान, महिला, किसान को मजबूत करना चाहते हैं. हमारी सरकार ने रोजगार का अधिकार लाया. ब्यूरोक्रेट की शक्ति छीन गयी. काम अब जरूरतमंदों के हाथ में चला गया. जरूरतमंद काम चाहेंगे, तो अधिकारी भी नहीं रोक सकते हैं. इसी तरह हमने सूचना का अधिकार कानून लाया. इससे कोई भी आम आदमी किसी के बारे में जानकारी ले सकता है. इससे पूरी की पूरी ब्यूरोक्रेसी हिल गयी. हमने जमीन अधिग्रहण कानून लाया. पहले अधिकारी, नेता और व्यापारी बैठ कर तय करते थे कि उन्हें कौन सी जमीन चाहिए. हमारी सरकार जमीन देने या न देने की जिम्मेदारी पंचायतों को दी. किसानों को दे दी. हमने कानून बदला. भाजपा के लोगों ने सदन में इसका विरोध किया था. हमने दबाव देकर इसे पास कराया. पहली बार पंचायती राज का चुनाव कराया गया. हजारों युवाओं को राजनीति में आने का मौका मिला.

शक्ति तो मिली, काला धन ला पाये

श्री गांधी ने कहा : अब पीएम कहते हैं कि पुराने कानूनों से फायदा नहीं होनेवाला है. पूरी शक्ति मुङो दे दो. मैं हिंदुस्तान को बदल दूंगा. शक्ति तो मिली, क्या काला धन विदेशों से आया. एक भी पैसा किसी के खाते में गया. असल में ये जनता को झूठा दिलासा देनेवाली सरकार है.

.तब तक भइया आप झाड़ू लगाओ

श्री गांधी ने कहा : मोदी जी ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, जापान जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया से पूछ रहे हैं, खेती कैसे करते हैं. यहां के किसानों को कहते हैं कि वहां से पूछ कर आता हूं, तब बताऊंगा. तब तक भइया आप झाड़ू लगाओ. देश की सफाई करो. आपके साथ दो-चार मंत्री भी लगा देता हूं. इनको तो झाड़ू लगाना भी नहीं आता है.

आदर्श ग्राम के लिए एक रुपया भी नहीं

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा : पिछले दिनों अमेठी गया था. डीएम ने कहा कि एक आदर्श ग्राम चुन लीजिए. उनसे पूछा, इसका बजट कहां है. उन्होंने कहा, नहीं है. सरकार ने आदर्श ग्राम योजना के लिए एक रुपया भी नहीं दिया है. हिंदुस्तान में 6.5 लाख गांव हैं. ये छह-सात गांव की बात करते हैं. बाकी गांव कहां जायेंगे?

जहां भी जाते हैं, दंगा जरूर होता है

श्री गांधी ने कहा : मोदीजी ने कहा था कि पीएम बनूंगा, तो चीन और पाकिस्तान को बताऊंगा. कांग्रेस के शासन में जम्मू-कश्मीर में शांति थी. टूरिस्ट जाते थे. उनकी सरकार आयी, तो गोलीबारी शुरू हो गयी. ये लोग जहां भी जाते हैं, दंगा जरूर होता है. चुनाव से पहले एक-दूसरे को लड़ाने का काम करते हैं. छह माह गुजर गये, अब तक सरकार ने कुछ काम नहीं किया. आनेवाले पांच वर्षो में भी कुछ नहीं होगा.

भैरवी जलाशय योजना भी पूरी नहीं

इससे पहले रामगढ़ क्षेत्र के एसएस हाइस्कूल गोला में राहुल गांधी ने कहा : यहां का जैसा विकास होना चाहिये थे, वैसा नहीं हुआ है. विकास की बात कहनेवाले लोग भैरवी जलाशय योजना को भी पूरा नहीं कर सके. भाजपा एक व्यक्ति की बदौलत पूरी सरकार चला रही है. कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर को विजयी बनाने की अपील की. सभा को प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, सदर विधायक सौरभ नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी व प्रत्याशी शहजादा अनवर ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें