खरसावां/रांची: अभिजीत स्टील के खरसावां (बुरुडीह) स्थित सभी प्लांट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. यहां अभिजीत स्टील के सीआइएल, एआइएल, एआइएसएल व सीएमइएस प्लांट में सभी कार्य ठप हैं.
कंपनी की ओर से कहा गया है कि आर्थिक स्थित खराब होने के कारण सभी प्लांट को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है. दूसरी ओर प्लांट लगाने के लिये कंपनी को जमीन देने वाले रैयतों ने हर हाल में कंपनी को चालू करने की मांग की है. शुक्रवार को सीएमइएस प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने प्लांट परिसर में शांति पूर्वक धरना-प्रदर्शन किया.
इसमें वैसे मजदूर शामिल थे, जिन्होंने प्लांट लगाने के लिये कंपनी को जमीन दी थी. मजदूरों ने बताया कि बगैर पूर्व सूचना के कंपनी प्रबंधन की ओर से 19 नवंबर से प्लांट में कार्य बंद कर दिया गया है. मजदूरों का अटेंडेंस भी नहीं बन रहा है. जुलाई माह से वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है. लंबे समय से मजदूरों के खाते में पीएफ की राशि जमा नहीं हो रही है. मेडिकल सुविधा नहीं मिल पा रही है. सीएसआर के तहत कोई कार्य नहीं हो रहे हैं. मजदूरों ने बकाया वेतन का भुगतान करने के साथ साथ प्लांट को चालू करने की मांग की है. प्लांट बंद होने से सैकड़ों परिवार के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
बोले कंपनी के सीइओ
प्लांट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कंपनी ने यह कदम उठाया है. आर्थिक स्थिति सुधरने के साथ ही प्लांट में फिर से कार्य शुरू हो जायेगा. 2012 से कंपनी ‘की आर्थिक स्थिति खराब है.
आरके सिंह, सीइओ अभिजीत स्टील