रांची/सिल्ली/मुरी/अनगड़ा: मुरी-रांची रेलखंड में बुधवार को किता व गौतमधारा स्टेशन के बीच बरवादाग उरांवगढ़ा नाला के पास किमी संख्या 372/31 के समीप प्रात: साढ़े छह बजे मालगाड़ी की तीस बोगियां पटरी से उतर गयीं.
इसके कारण अप व डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित हुआ. अप व डाउन लाइन पर बोगियां पड़ी होने से पटरी के अलावा रेलवे के छह मास्ट सहित अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गय़े दुर्घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं.
इन ट्रेंनों के मार्ग में परिवर्तन
अल्लपुंजा-धनबाद व धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-धनबाद व धनबाद -भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस व जम्मूतवी-मूरी राउरकेला लिंक एक्सप्रेस, गोहाटी-रांची कामख्या, रांची-कामख्या, हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती, रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, संबलपुर-वाराणसी, रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दरभंगा, आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती, चौपन-रांची पैसेंजर ये सभी ट्रेनें चांडिल, सिनी व राउरकेला आयेगी व जायेगी.
वर्धमान-हटिया पैसेंजर आने व जाने में बोकारो तक ही आयेगी व जायेगी. टाटा-हटिया पैसेंजर मूरी तक ही जायेगी व आयेगी. हटिया-पटना एक्सप्रेस नामकुम में ही निरस्त कर दिया जायेगा. धनबाद-रांची इंटरसिटी, रांची-देवघर, आसनसोल-रांची मेमू ट्रेन मूरी तक ही आयेगी व जायेगी. गरबेता-रांची पैसेंजर आने व जाने के क्रम में पुरुलिया तक ही चलेगी, धनबाद-रांची पैसेंजर, रांची-धनबाद पैसेंजर, देवघर-रांची, रांची-धनबाद इंटरसिटी बोकारो स्टील सिटी तक ही आयेगी व जायेगी.
हावड़ा-रांची शताब्दी आने व जाने के क्रम में धनबाद तक ही आयेगी व जायेगी. पटना-रांची जनशताब्दी गोमो तक ही आयेगी व जायेगी. राजेंद्रनगर-हटिया एक्सप्रेस मुरी तक ही आयेगी, गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस को बोकारो में ही रद्द कर दिया गया. टाटा-हटिया व हटिया-टाटा पैसेंजर मूरी तक ही आयेगी व जायेगी. खड़गपुर-रांची व हटिया-खड़गपुर आद्र्रा तक ही आयेगी व जायेगी.
घटनास्थल पर रेल अधिकारी पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम दीपक कश्यप, वरीय डीइइ- टीआरडी, वरीय डीइएन, आरपीएफ कमांडेट सहित अन्य रेल अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं गार्डेनरीच स्थित मुख्यालय से से भी कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. डीआरएम ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना में नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पटरी साफ करने का कार्य जोरों पर है़ देर शाम तक डाउन लाइन से आवागमन चालू कर दिया गया था. घटना स्थल पर निगरानी के लिये वीडियों कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था की गयी है़ यहां वीसेट कैमरा समेत कई उपकरण लगाये गये हैं़ मुख्यालय को ऑनलाइन जानकारी भेजी जा रही है.