31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रीति हत्याकांड में झूठे केस में तीन निर्दोष युवक को फंसाने का मामला, जांच नहीं कर रहे डीएसपी

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र निवासी युवती प्रीति हत्याकांड के झूठे मामले में तीन युवकों को फंसाने के आरोपी पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पर जांच नहीं की जा रही है. अजीत, अमरजीत और अभिमन्यु को फंसाने और मारपीट कर प्रताड़ित करनेवाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ चुटिया थाना में मामला दर्ज है. उस केस की जांच केस के […]

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र निवासी युवती प्रीति हत्याकांड के झूठे मामले में तीन युवकों को फंसाने के आरोपी पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पर जांच नहीं की जा रही है. अजीत, अमरजीत और अभिमन्यु को फंसाने और मारपीट कर प्रताड़ित करनेवाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ चुटिया थाना में मामला दर्ज है. उस केस की जांच केस के अनुसंधानक नहीं कर रहे हैं. यह आरोप अनुसंधानक पर अजीत के पिता ने लगाया है.

अजीत के पिता ने बताया कि गत अक्तूबर माह में दोषी पुलिस कर्मियों पर चुटिया थाना में केस दर्ज कराया गया था. केस में बुंडू के तत्कालीन थानेदार संजय कुमार, प्रीति केस के अनुसंधानक सुरेश कंडुलना और चुटिया के तत्कालीन थानेदार कृष्ण मुरारी, प्रीति के पिता सुरेश सिंह सहित अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. निदरेष युवकों को हत्या के झूठे केस में फंसानेवाले पुलिस कर्मियों पर आरोप साबित हो सके इसके लिए बयान जरूरी है, लेकिन केस के अनुसंधानक ने अजीत या किसी अन्य का बयान अब तक नहीं लिया है. जिन लोगों पर केस दर्ज कराया गया था, उन पर कार्रवाई नहीं होने से निदरेष युवकों को न्याय नहीं मिल पा रहा है.

उल्लेखनीय है कि प्रीति हत्याकांड के झूठे केस में पुलिस ने अजीत और अमरजीत को जेल भेज दिया था. जबकि केस में अभिमन्यु ने पुलिस के दबाव में न्यायालय में सरेंडर किया था. मामले की जांच के दौरान सीआइडी ने पाया कि निदरेष युवकों को हत्या के गलत आरोप में फंसाया गया था. सीआइडी के अधिकारियों के निर्देश पर अजीत ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. मामले में निष्पक्ष और ठीक ढंग से जांच हो सके. इसके लिए केस का अनुसंधानक चुटिया थाना के किसी पुलिस पदाधिकारी को नहीं बना कर डीएसपी रैंक के अधिकारी नवल किशोर शर्मा को बनाया गया, लेकिन केस में अभी तक कोई विशेष प्रगति नहीं हो सकी है. इससे वरीय पुलिस अधिकारी भी केस में कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं.

अभी मैं विधानसभा चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हूं. इस वजह से केस की जांच करने के लिए समय नहीं मिल पा रहा है. चुनाव ड्यूटी समाप्त होने के बाद आगे मामले में कुछ हो सकेगा. फिलहाल मामले में कुछ भी बोलना उचित नहीं है.

नवल किशोर शर्मा, डीएसपी मुख्यालय-टू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें