रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के डैम साइड निवासी वार्ड 39 के पार्षद रत्नेश कुमार की हत्या के मुख्य आरोपी शूटर राजीव रंजन सिंह की तलाश में धुर्वा पुलिस की टीम ने मंगलवार को लोहरदगा में छापेमारी की. इसके साथ ही नगड़ी में छापेमारी की गयी. दोनों स्थानों पर राजीव रंजन का कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस पूर्व में राजीव रंजन सिंह के सहयोगी कांके रोड निवासी मोनू सिंह के घर में भी छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वहां भी पुलिस को राजीव रंजन का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस के अनुसार घटना के बाद राजीव रंजन सिंह के साथ-साथ मोनू भी गायब है.