रांची: पांच विधानसभा में नौ दिसंबर को मतदान होगा. इसको लेकर शहर के सभी स्कूलों को छह दिसंबर को दिन के 2.30 बजे के बाद वाहन जमा करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव के लिए 575 वाहनों की आवश्यकता है. इनमें बड़ी बस 484, मिनी बस 108 शामिल हैं. इनमें 20 वाहनों को रिजर्व के तौर पर रखा जायेगा.
बताया गया कि दूसरे चरण के लिए जिन स्कूलों से वाहन लिये गये हैं उन स्कूलों से वाहन नहीं लिये जायेंगे. जिन स्कूलों से वाहन लिये जायेंगे उनकी संख्या 52 है. सारे वाहन मोरहाबादी मैदान में लगाये जायेंगे. मौके से ही मतदान कर्मियों को रवाना किया जायेगा. परिवहन कोषांग के प्रभारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि आठ दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे. इनमें वे स्कूल शामिल नहीं होंगे जिनसे दूसरे चरण के मतदान के लिए वाहन लिये गये थे.
इस बार 52 स्कूलों की बसें ली जायेंगी
जवाहर विद्या मंदिर, केराली स्कूल, संत मेरी डोरंडा, सेक्रेड हर्ट हुलहुंडू, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी दीपाटोली, लोयला कॉन्वेंट बूटी, लोयला कॉन्वेंट हीनू, मनन विद्या बूटी, लॉरेटो कान्वेंट डोरंडा, डीएवी आलोक पुंदाग, ब्रिजफोर्ड तुपुदाना, बिशप वेस्टकॉट गल्र्स स्कूल डोरंडा, बिशप स्कूल बहुबाजार, डीएवी हेहल, डीएवी गांधी नगर, डीएवी बरियातू, डीएवी कपिलदेव कडरू, डीएवी स्कूल निरजा सहाय कांके, डीएवी स्कूल अशोकनगर, संत अन्ना स्कूल पुरुलिया रोड, संत फ्रांसिस हरमू, संत जेवियर डोरंडा, डीपीएस रांची, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड, टेंडर हर्ट स्कूल तुपूदाना, एसडीए स्कूल बरियातू, कैंब्रिज स्कूल टाटीसिल्वे, संत माइकल स्कूल हेसाग, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पोटपोटो नदी कांके रोड, सफायर इंटरनेशनल स्कूल हरदाग, फिरायालाल पब्लिक स्कूल मेन रोड, मोंटफोर्ड स्कूल कांके रोड, डीपीएस स्कूल कांके रोड, संत जॉन्स स्कूल पुरुलिया रोड, संत चाल्र्स स्कूल हेसाग, डीएवी स्कूल पुंदाग, शिशु मंदिर धुर्वा, टॉरियन वर्ल्ड स्कूल खरसीदाग रांची, ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल हेसाग, सेंट्रल एकेडमी बरियातू, सेंट्रल एकेडमी स्कूल कांके, चिरंजीवी पब्लिक स्कूल चिरौंदी, मोरहाबादी, डॉन बास्को स्कूल हेसाग, डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल लालपुर, जीएंडएच हाई स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-3, संत अरविंदो एकेडमी स्कूल अरगोड़ा रांची, विवेकानंद विद्या मंदिर धुर्वा, निलय इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी ठाकुरगांव रांची, चिरंजीवी प्ले स्कूल मोरहाबादी.