रांची: झारखंड हाइकोर्ट के कड़े रुख के बाद राज्य सरकार झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के रिक्त पदों को भरने के लिए सक्रिय हो गयी है. पद रिक्त रहने के कारण सिविल जज जूनियर डिवीजन पद के लिए मुख्य परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नहीं हो पा रहा था.
सूचना मिलने पर चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्देश जारी किया था. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग के प्रधान सचिव एसके सत्पथी ने चीफ जस्टिस से मुलाकात कर जेपीएससी के परीक्षा नियंत्रक के खाली पद पर बहाली की जानकारी दी.
बताया कि उक्त पद पर निबंधन विभाग के उप सचिव विवेक नारायण अखौरी का पदस्थापन किया गया है. सचिव का पद भी रिक्त है, जिसे शीघ्र भर दिया जायेगा.