Advertisement
झारखंड विस चुनाव : दूसरे चरण में 64.49 प्रतिशत वोट पड़े, चार सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक वोट
रांची : झारखंड में दूसरे दौर में 64.49 प्रतिशत मतदान हुआ है. जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 76 प्रतिशत और मझगांव में 72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा के खरसांवा विधानसभा क्षेत्र में 71 प्रतिशत, बहरागोड़ा में 73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. दोपहर तीन बजे तक […]
रांची : झारखंड में दूसरे दौर में 64.49 प्रतिशत मतदान हुआ है. जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 76 प्रतिशत और मझगांव में 72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा के खरसांवा विधानसभा क्षेत्र में 71 प्रतिशत, बहरागोड़ा में 73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. दोपहर तीन बजे तक जमशेदपुर पूर्व में सबसे कम 52 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. जमशेदपुर पश्चिम में तीन बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ है.
इन दोनों सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. अनुसूचित जनजातियों के लिए सुरक्षित कुल 16 सीटों समेत 20 विधानसभा सीटों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. आज कुल 223 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा शामिल हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 44 लाख, 31 हजार नौ सौ मतदाताओं में 21 लाख 72 हजार 982 महिला मतदाता थीं.
पुलिस महानिरीक्षक मुरारीलाल मीणा ने बताया कि राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर कुल 5014 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ जिनमें 1424 अतिसंवेदनशील और 2048 संवेदनशील घोषित किये गये थे. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार सरायकेला में 65 प्रतिशत, नक्सल प्रभावित खूंटी जिले में 60 प्रतिशत, चक्रधरपुर में 65 और तोरपा में भी 60 प्रतिशत मतदान हुआ. मझगांव में 72, जगन्नाथपुर में 76, तमाड़ 68, मांडर 63, बहरागोडा 73, सरायकेला में 65, मनोहरपुर में 62, सिसई में 63, घाटशिला 67, पोटका 66, जुगसलाई में 69, सिमडेगा में 65 और कोलेबिरा में 67 प्रतिशत मतदान हुआ.
भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने अपने खरसांवा विधानसभा क्षेत्र में पत्नी मीरा मुंडा के साथ मतदान किया और बाद में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि राज्य में भाजपा के मुकाबले कोई भी दल नहीं है और इन चुनावों में भाजपा और आजसू के चुनाव पूर्व गठबंधन को पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा. दूसरी ओर, दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा और उनकी पत्नी गीता कोड़ा ने भी जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का उपयोग किया.
कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा जगन्नाथपुर की अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रही हैं, जबकि स्वयं मधु कोड़ा माझगांव सुरक्षित सीट से चुनाव मैदान में हैं. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाजपा नेता रघुवर दास ने जमशेदपुर पूर्व में मतदान किया जहां से वह स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा भाजपा नेता सरयू राय ने जमशेदपुर पश्चिम में अपना मत डाला जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं.
सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे के पहले से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे. इस बार दूसरे चरण के तहत आने वाले क्षेत्रों में 18 से 19 वर्ष के नये मतदाताओं की संख्या सवा दो लाख से अधिक थी जिनके चलते युवा वर्ग में मतदान के लिए खासा उत्साह देखने को मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement