राजधनवार: झाविमो सुप्रीमो सह धनवार विधानसभा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने रविवार को कहा कि झारखंड निर्माण के 28 माह में उन्होंने जो विकास किया, बाद की सरकारों ने इसकी अनदेखी की.
रोड शो के दौरान श्री मरांडी ने कहा कि जनहित को भूल कर गंठबंधन के जरिये बनी समझौतों की सरकार के मंत्रियों व सत्तासीन लोगों ने सिर्फ अपना हित साधा.
उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है. इस बार विकास के लिए झाविमो के नेतृत्व में जनता की सरकार बनेगी और झारखंड का दुख दूर करेगी. उन्होंने लोगों से कहा कि यूं समङिाये कि आप चुनाव लड़ रहे हैं.